"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar
माँ के लिए मैं क्या लिखूं, माँ ने तो खुद मुझे लिखा है....... माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, माँ से बड़ा भी कोई हो तो बताओ........ लोग कहते हैं की आज माँ का दिन है, वो कौनसा दिन है जो माँ के बिना है........ मौत के लिए तो बहुत रास्ते हैं, पर जन्म लेने के लिए केवल माँ ही है........ मंजिल दूर है और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है........ मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है........ दवा न असर करे तो नजर उतारती है, एक माँ ही है जो कभी नहीं हार मानती है....... जन्नत का हर लम्हा मैंने दीदार किया था, गोद में उठाकर जब माँ ने मुझे प्यार किया था....... शायद गिनती नहीं आती मेरी मां को यारों, तभी तो मैं एक रोटी मांगता हूं तो, वो दो लेकर आती है........ यारों माँ को देख मुस्कुरा लिया करो, क्या पता किस्मत में हज तीरथ लिखा ही न हो....... एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है, पर एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती....... सन्नाटा छा गया बंटवारे के समय, जब माँ ने कहा मैं किसके हिस्से में हूं........ घर की इस बार मैं म...
तुम्हारे ख्याल से ही दिल झूम उठता है
ReplyDeleteसोच लो सामने पाउ तुम्हें तो मर जाना है
बहुत गहरा रिश्ता है ये तेरा और मेरा
ईस लिए कहती हूं तेरा मेरा साथ रहे हमेशा...
शुभ रात्रि जी...
ख्वाबो में आप के वो आऐ
आके मीठे सपने दे जाऐ
Good night sd tc u JN
Sleep well... My drrrr.... P💞
Bahot pyari lines likhi he
Suprrrrbbbbb
U r so sweet my lv.. 😘
🌹💕💞👫🍫
शुक्रिया प्रतिभा
Deleteदिल को छू लिया तुम्हारे हर एक अल्फाज़ ने
इश्क मेरा मुकम्मल हुआ तुझसे
कुछ लोग कहते है की प्यार सच्चा नही होता, उन सब के सवाल का जवाब हो तुम…!
तुम साथ हो तो जिंदगी जीने की अलग ही बात है
My dlg b
Lv 💖😊
Kese kare hm pyar jamane k samne ...👫💞
ReplyDeleteYe jamana jal jal jata he 🔥
Na khane dega 🍝
Na pine dega 🍸
Na sone dega 😴
Sachi kaha naaaaa?
Soooo sweet lines thank My.. P
Sath jiyenge
Sath marege
Hmtum dono he na...
🌹🌹💕💕💖💖👌👌💞👫😘🍫