मौसम है सर्दीयों का......!!! Hindi love poem

💖मौसम है सर्दीयों का,
         और याद तुम्हारी आती है,

💖ठंडे पवन के झोंकों से,
         आवाज़ तुम्हारी आती है,

💖सूरज के ढलते ही, 
         दिल की धड़कन बढ़ जाती है,

💖दिल की हर इक धड़कन से,
        आवाज़ तुम्हारी आती है,

💖जब तेज हवायें चलती हैं तो,
         जान हमारी जाती है,

💖मौसम है कातिल सर्दीयों का,
         और याद तुम्हारी आती है......!!!!

प्रभात.........
तेरा मेरा साथ रहे 👫💞

Comments

  1. सुन रे पगले...... 😘

    सुबह की ठंड हवा और ये सर्द मौसम
    देखो ये पत्तो पे गिरी ओस की बूँदे,
    केहता लेहराके उडता मेरा ये दुपट्टा
    सजन तु अब तो आजा.......
    💞💖💞
    मेरी लहराती झूल्फों को संवारने
    आँखों के बिखरे काजल को समेटने

    गुलाब की पंखुडी से होटों को छूने
    मेरे इस दामन में सदा के लिए छूपने
    सजन तु अब तो अाजा .........
    💞💖💞
    तुम्हें मेरा दिल दे रहा है सदायें
    इन्तजार की पुरी हुई अब तो हद
    तुम्हें हमारे प्यार की कसम
    सजन तु अब तो आजा......
    💞💖💞
    Sari thand ud gaiiiiiiiiiii

    Suprb poem My dr... Prabhat
    Suprabhat.... 😊☕💕👌
    GBU

    TMSR... 👫💞🍫

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

महिला दिवस..... women's day Hindi poem