इंसान में सच्ची फीलिंग नहीं है....!!! Hindi suvichar

गरीब के घर पे पक्की "सीलिंग" नहीं है;
इंसान  ज़िंदा है, सच्ची  "फीलिंग" नहीं है...

प्यार एक खूबसूरत सा "एहसास" है;
ये दो लोगो के बीच,"डीलिंग" नहीं है...

दिल से मानो,भगवान हर "जगह" है;
सिर्फ गोल पत्थर "शिवलिंग" नहीं है...

ज़िन्दगी में सिर्फ अच्छे "कर्म" करते रहो;
स्वर्ग में किसी के लिए "बुकिंग" नहीं है...

माँ बाप की सेवा करना "फ़र्ज़" है हमारा;
ये उनकी की कोई "ब्लैकमेलिंग" नहीं है...!!!

प्रभात.........

Comments

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....