कुछ लोग हमारे लिए बहुत खास होते हैं......!!! Hindi suvichar

कुछ लोगों के चेहरे में,
कुछ बातें खास होती है!

कुछ की बोली में,
एक अजब सी मिठास होती है!

और कुछ के मुख से कुछ न कहें कर भी,
सबकुछ कहे देने की अदा बड़ी खूब होती है!

आपकी इन बातों पर नज़र रखने वाले लोग,
आपके लिए सबसे खास होते हैं.....!!

दोस्तों हर इंसान के जीवन में,
ऐसे व्यक्ति होते ही हैं....

बस उनकी पहचान हमें,
दिल से करनी है....

ताकि वह इंसान हमेशा,
हमारे पास रहे....

प्रभात..........

Comments

  1. आपके चेहरे में कुछ खास बात है
    आपकी आदा ही हमे लुभाती है

    आपकी बातें हमें दिवाना बनाती है
    आप ही हमारे लिए कुछ खास हो

    सही कहा जी?
    बहोत अच्छी कविता है जी
    हमारा दिवानापन एसे ही बनाए रखना जी 👌😘😊💞🍫💕🌹

    शुभ संध्या.... . प्रतिभा

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आपका
      जो इस काबिल आप हमें समझते हो

      रोज ना सही कभी कभी तो याद करते हो

      दिल की धड़कनें तब और भी बढ़ जाती है

      जब आप हमें miss you कहते हो

      खुशियों में बीते हर पल आपका यही दुआ हम करते हैं

      👉😊🍫🌹😉🎀

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar