जिंदगी एक फसाना है......!!! Hindi suvichar

कुछ ग़म ऐसे होते हैं,
जो बिना बुलाए ही आ जाते हैं...

कुछ खुशियां ऐसी होती है,
जो बिना बताए ही लौट आती है...

इसलिए जिंदगी को,
मायूस होकर नहीं खुश होकर जियो...

क्योंकि...

जिंदगी एक फसाना है,
इसमें सबको अपना किरदार निभाना है...

वो भी बड़े शिद्दत और हुनर के साथ...

बस इस सफर में अपनों को मत भूलना,
अपनी जिंदगी खूल कर जीना....

दर्द के पलों में चेहरे पर,
प्यारी सी एक मुस्कान लाना....

और इस मुस्कान के साथ,
सबको खुशियां बांटते रहना....

प्रभात.........

Comments

  1. बस इस सफर में अपनों को मत भूलना,
    अपनी जिंदगी खूल कर जीना....

    दर्द के पलों में चेहरे पर,
    प्यारी सी एक मुस्कान लाना....

    Yhi hamari aapse gujaris or
    Yhi rab se hrdin duaaa

    God bless you my dr Prabhat
    😊🌹🍫💕👈

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां बिल्कुल ऐसा ही होगा

      शुक्रिया प्रतिभा
      😊🌹🍫

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

महिला दिवस..... women's day Hindi poem