मेरी प्यारी पत्नी वो तुम हो......!!! Hindi family poem

सुंदर, सुशील, सर्व गुण सम्पन्न है जो पत्नी,
मेरी नजर में वो तुम हो...!!

सृष्टि की तू सुंदर रचना,
मेरे सपनों की सुंदर परी वो तुम हो...!!

मेरे जिवन के बाग में,
मिठे मधुर जो गीत गुनगुनाती,
कोयल वो तुम हो...!!

मेरे जिन्दगी के गुलशन में महकते खिलते,
फूलों की मलन वो तुम हो...!!

सुख दुख के समय की साथी मेरी हमसफर,
जिवन संगीनी वो तुम हो....!!

दुखों के सागर में से,
सुख के मोती चुन ले आने वाली,
हंसिनी वो तुम हो....!!

छोडा जब सबने मेरा साथ,
तब तुमने साया बनके मेरा साथ निभाया, 
मेरा हमसाया वो तुम हो...!!

मेरे सुख में सुखी मेरी दुख में दुखी हो कर,
सात फेरों के हर वचन निभाए,
मेरी अर्धांगिनी वो तुम हो...!!

क्या कहूं मैं इस से ज्यादा की 
मेरा सर्वस्व और दिल में जो धडकती है,
मेरी धड़कन भी वो तुम हो...!!

हर जन्म की मेरी जिवन साथी,
ईश्वर ने जो मुझे दिया,
तोहफा वो हसीन,
मेरी प्यारी पत्नी "प्रतिभा" वो तुम हो...!!

प्रभात.......
तेरा मेरा साथ रहे 👫💞



Comments

Popular posts from this blog

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....