परोपकारी होना जरूरी है.....!!! Hindi suvichar
खुद की इच्छा जिसकी सदा अधूरी है,
उस सूरज की भी अपनी एक मजबूरी है...!
सदा भला करता और कभी ना वो थकता,
सोचो उसकी रात से कितनी अभी दूरी है...!
तुम्हें भलाई के बदले कुछ मिले ना मिले,
मन की शांति मिलेगी ये आशा पूरी है...!
ढंग अनेकों हो सकते हैं सेवा के,
त्याग की भावना रखना जरूरी है...!
पुण्य तो है परोपकारी का जिवन,
निज कर्त्तव्यों में निष्ठा जब पूरी है..,.!!
प्रभात........
उस सूरज की भी अपनी एक मजबूरी है...!
सदा भला करता और कभी ना वो थकता,
सोचो उसकी रात से कितनी अभी दूरी है...!
तुम्हें भलाई के बदले कुछ मिले ना मिले,
मन की शांति मिलेगी ये आशा पूरी है...!
ढंग अनेकों हो सकते हैं सेवा के,
त्याग की भावना रखना जरूरी है...!
पुण्य तो है परोपकारी का जिवन,
निज कर्त्तव्यों में निष्ठा जब पूरी है..,.!!
प्रभात........
nice super suvichar
ReplyDeleteHmesha muskurate raho
👌🌹😊👈
Thanks to you
DeleteU to
Thanks to you
DeleteU to