मोहब्बत की मुझ पर इनायत है........!!! Hindi love poem

मोहब्बत की मुझ पर इनायत है,
एक दिलकश दिलनशीं मेरी चाहत है...!

मुझे गम की अब कोई हवा नहीं छुती,
मेरी जान ही मेरे दिल की जो राहत है...!

उस चांद को भला अब मैं क्यूं देखूं,
मेरे माहताब सी जब उसकी सूरत है...!

मायूसी भी उसे देख मुस्कुरा देती,
जब करती वो कोई शरारत है...!

बोल उठती है मेरे हाथों की लकीरें,
क्या खूब "प्रभात" तेरी किस्मत है...!

पलक से जमी पर जिसे उतारा है खुदा ने,
 वो बेनज़ीर हसीना मेरी मोहब्बत है...!

प्रभात...........
तेरा मेरा साथ रहे 👫💞

Comments

  1. मुझे गम की अब कोई हवा नहीं छुती,
    मेरी जान ही मेरे दिल की जो राहत है...!

    Thank so superb
    So romantic words Dr Prabhat
    💕💓💗💞👈

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks dr ap ne ek line Chun Kar poem
      Ko or bhi hasin bana diya

      🌹😊🙏

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....