अनमोल विचार...... Hindi suvichar

यदि आप के,
चंद मीठे बोलों से,
किसी का रक्त बढ़ता है तो,
यह भी रक्त दान है.....!!
🌴🌺🌴

यदि आप के द्वारा,
किसी की पीठ थपथपाने से,
उसकी थकावट दूर होती है तो,
यह भी श्रम दान है......!!
🌴🌺🌴

यदि आप कुछ भी,
खाते समय उतना ही प्लेट में लें,
कि कुछ भी व्यर्थ ना जाए तो,
यह भी अन्न दान है......!!
🌴🌺🌴

आपका दिन मंगलमय हो!!

प्रभात..........

Comments

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

महिला दिवस..... women's day Hindi poem