तू ही बता.......!! Hindi love poem

बिन तेरे अब कैसे जीऊं तू ही बता,
अपने दिल को कैसे मनाऊं तू ही बता,

अब तो आदत सी तेरी हो गई है,
चाहत एक बस तेरी ही हो गई है,

अपने मन के आँगन को कैसे सजाऊं तू ही बता,
ईनमें मुहब्बत के रंग मै कैसे भरूं तू ही बता,

तेरी यादों के लम्हे हरपल मुझे सताते हैं,
तेरे हसीन ख्यालों में डुबकर रह जाते हैं,

तूझसे ये दूरी सनम कैसे सहू तू ही बता,
ये साँसे अब कैसे चले तेरे बिना तू ही बता,

बिन तेरे अब मै कैसे जीऊं तू ही बता.... 

प्रतिभा..........
तेरा मेरा साथ रहे 👫💞

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....