ये सबका वतन है......!! Hindi Suvichar

ये नफ़रत बुरी चीज है,
नफ़रत को न पालो...............!

गर हो ये दिल में तो,
इसे दिल से निकालो.............!

क्या तेरा,क्या मेरा,
क्या इसका,क्या उसका.........!

ये सबका वतन है,
इस वतन को पहचानो...........!

न बंटे ये मजहबों में,
इस वतन को बचालो............!!

🙏वंदे मातरम् 🙏

प्रभात...........…

Comments

  1. भारत माता की जय ...
    ये वतन सब देश वासियों का है और कोई कुछ महि बिगाड़ सकता इसका ..।

    ReplyDelete
  2. दिगम्बर जी सही कहा आपने
    एक मिट्टी है मेरे वतन की
    जिस भरत मां हम संतान है
    मजहब हो चाहे हमारे अलग अलग
    पर हर दिल कहे यही की
    मेरा भारत महान है

    वंदे मातरम्

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar