जानती हूं मैं...... Hindi love poem....

जानती हूं मैं के......
तुम मुझे बहुत प्यार करते हो......!

जानती हूं मैं के......
तुम्हें हरपल मेरा ही इन्तजार रहता है......!

जानती हूं मैं के......
मुझसे बातें करने को तुम भी तडपते हो......!

जानती हूं मैं के......
दुनिया की भीड़ में तेरी नजरे बस मुझे ही ढूंढती है......!

जानती हूं मैं के......
मुझसे मिलने को तेरा मन भी मचलता है......!

जानती हूं मैं के......
मेरे ना आने से चेहरे पे तेरे मायुसी छा जाती हैं......!

जानती हूं मैं के......
एक पल में सौ बार मुझे तुम याद करते हो.......!

जानती हूं मैं के......
मेरे ना होने से हाल तेरा बेहाल होता है.......!

जानती हूं मैं के......
दिन अकेले और रात तन्हा तेरी मेरे बिना गुजरती है.......!

जानती हूं मैं के......
मेरे हर अरमान तुम पूरा करते हो.......!

इतना सब जानके भी......
दिल मेरा क्युं ना जाने घबराता है........?

चाहती हूं इतना कि......
तेरी हर खुशी की वजह मैं बनूं.........!

करूं मैं प्यार तुझे इतना की......
तेरे हर ग़म की दवा मैं बनूं..........!!!

प्रतिभा............
तेरा मेरा साथ रहे 👫

Comments

Popular posts from this blog

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar