जिंदगी एक किताब होती........!! Hindi suvichar

काश जिंदगी,
सचमुच एक किताब होती........!!

पढ़ सकता मैं की,
आगे क्या होगा.........!

क्या पाऊंगा मैं और,
क्या दिल खोएगा.........!

कब थोड़ी खुशी मिलेगी,
कब दिल रोयेगा.........!

काश जिंदगी,
सचमुच एक किताब होती..........!!

फ़ाड़ सकता मैं उन लम्हों को,
जिन्होंने मुझे रुलाया है..........!

जोड़ता कुछ पन्ने इसमें,
जिसकी यादों ने मुझे हंसाया है.........!

हिसाब तो लगा पाता की,
कितना खोया और कितना पाया है.........!

काश जिंदगी,
सचमुच एक किताब होती..........!!

वक्त से आंखें चुरा कर,
पीछे मैं चला जाता..........!

टूटे हुए सपनों को,
फिर से मैं सजाता..........!

कुछ पल के लिए ही,
मैं भी तो मुस्कुराता...........!

काश जिंदगी,
सचमुच एक किताब होती...........!!

सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏
प्रभात............

Comments

  1. जिंदगी के हर लमहें को,
    फिर से जीता जिंदगी..
    गम के हर पन्ने को फाड़ता,
    खुशियों के संग जीता मैं..

    ReplyDelete
  2. hi.... nice post its very helpful for life
    Just Today Life

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....