आओ के तुम आ भी जाओ..........!!! Hindi love poem

आओ के तुम आ भी जाओ..........!
पहलु में मेरे आके समा जाओ........!

सांसो को मेरी तुम छू जाओ,
मुस्कान मेरी बनके रह जाओ..........!

आओ के तुम आ भी जाओ............!!

आँखो का मेरी काजल बन जाओ,
होठो से मेरे लाली चुरा जाओ...........!

देख तुझमे थोडा संवर जाऊं,
ऐसा दर्पन मेरा तुम बन जाओ...........!

आओ के तुम आ भी जाओ,
सिंदूर के रंग में मेरे रंग जाओ............!

बिंदिया की चमक तुम बन जाओ,
चूडियो की खनक में खनक जाओ...........!

पैरों की पायल बन शोर मचा जाओ, 
मेरा सोलह श्रृंगार तुम बन‌ जाओ...........!

आओ के तुम आ भी जाओ............!!

लेहराते इस आँचलमें छुप जाओ,
चूम लु तेरा तनमन आ भी जाओ............!

लूटाऊं मै तुझपे प्यार बेपनाह, 
इस तरह पास अब आ भी जाओ............!

आओ के तुम आ भी जाओ............!!!

प्रतिभा..........
तेरा मेरा साथ रहे 👫

Comments

Popular posts from this blog

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....