मैं भी कितनी पगली हूं ...... Hindi love poem....
मैं भी कितनी पगली हूं ना,
बिन जिवन के जीना चाहूं,
ओढ़ के चुनरिया धानी,
संग सजन के रहना चाहूं,
नगरी अपनी छोड के सारी,
दिल की बस्ती बसाना चाहूं,
मैं भी कितनी पगली हूं ना....,
सब रंग छोड के अपने,
पिया के रंग में रंगना चाहूं,
नींदया अपनी छोड के,
उनके ख्वाबों में बसना चाहूं,
दिल में उनकी चाहत के अरमा लिए,
उनकी रूह में बसना चाहूं,
मैं भी कितनी पगली हूं ना,
दु:ख दर्द सारे भूल के अपने,
उनके साथ खुश रहना चाहूं,
छोड बाबूल का अंगना अब,
मैं सजन घर जाना चाहूं,
कब ले जा ओगे मुझे डोली में तुम,
के अर्धांगिनी अब मैं तुम्हारी बनना चाहूं,
मैं भी कितनी पगली हूं ना....!!
प्रतिभा.......
तेरा मेरा साथ रहे 👫
बिन जिवन के जीना चाहूं,
ओढ़ के चुनरिया धानी,
संग सजन के रहना चाहूं,
नगरी अपनी छोड के सारी,
दिल की बस्ती बसाना चाहूं,
मैं भी कितनी पगली हूं ना....,
सब रंग छोड के अपने,
पिया के रंग में रंगना चाहूं,
नींदया अपनी छोड के,
उनके ख्वाबों में बसना चाहूं,
दिल में उनकी चाहत के अरमा लिए,
उनकी रूह में बसना चाहूं,
मैं भी कितनी पगली हूं ना,
दु:ख दर्द सारे भूल के अपने,
उनके साथ खुश रहना चाहूं,
छोड बाबूल का अंगना अब,
मैं सजन घर जाना चाहूं,
कब ले जा ओगे मुझे डोली में तुम,
के अर्धांगिनी अब मैं तुम्हारी बनना चाहूं,
मैं भी कितनी पगली हूं ना....!!
प्रतिभा.......
तेरा मेरा साथ रहे 👫
जी आप के अल्फ़ाज ला जबाब हैं
ReplyDeleteरंगा मैंने भी खुद को
उनके रंगों से
छोड़ दिया मेने खुद के रंगों को
भूल गये दुनिया के रंगों को
क्या करना था मुझें गैरों के रंगों का
क्या करना था मुझे गैरों को दिखाकर
बस उनको पसन्द आना चाहे
हमारे रंग तो उनमें बस्ते हैं
हमारी दुनिया तो उनमें बस्ती हैं