Posts

मेरे प्यारे पापा........ happy father's day

Image
मेरे प्यारे पापा...... सुबह जल्दी वो घर से निकलते, और रात को देर से घर आते हैं...... नज़रें मेरी उन्हें ढूंढती रहती, पर पापा नजर ही नहीं आते हैं...... ख्वाहिशें सारी मेरी पुरी हो जाती, जो मांगो हर चीज मुझे मिल जाती है...... बित जाता है दिन मेरा खेलकूद और पढ़ाई में, रात होते ही आंखें पापा को देखने को तरसती है..... पुछता रहता हूं मां से पापा की आने की खबर, पर न जाने पलकों में फिर नींद कब आ जाती है...... बोझिल सी पलकों में फिर सपने चलने लगते हैं, फरिश्तों की तरा पापा मुझे ख्वाब में मिलते हैं...... सर पर हाथ फिराते हुए मेरे माथे को चुम के, मेरा राजा बेटा कह कर मुझे सिने से लगा लेते हैं..... मुस्कुराते हुए मैं अपनी सारी शिकायतें भूल जाता हूं, पापा आपकी छांव में मैं खुद को मेहफूज पाता हूं.......!! Happy father's day 🙏🌹 प्रभात..........

अनमोल विचार...... Hindi suvichar.....

Image
सुंदरता हो न हो,          सादगी होनी चाहिए........!          🎀🔰🎀 खुशबू हो न हो,          महक होनी चाहिए.........! 🔰🎀🔰 रिश्ता हो न हो,          बंदगी होनी चाहिए.........!         🎀🔰🎀 मुलाकात हो न हो,          बात होनी चाहिए...........! 🔰🎀🔰 यूं तो उलझे हैं सभी,         अपनी उलझनों में...........!         🎀🔰🎀 पर सुलझाने की कोशिश,         हमेशा होनी चाहिए..........!! 🔰🎀🔰 😍खुश रहिए मुस्कुराते रहिए 😊 प्रभात..........

अच्छे कर्म और आस्था...... Hindi suvichar.......

Image
इंसानियत.....               इंसान को इंसान बना देती है.....! ◽◽💛◾◾ लगन..........          हर मुश्किल को आसान बना देती है.....!           ◾◾💚◽◽ लोग...........        यूं ही नहीं आते मंदिरों में पूजा करने.....! ◽◽💙◾◾ आस्था.......           ही तो है जो पत्थर को भी भगवान् बना देती है....!!           ◾◾💜◽◽ अच्छे कर्म और आस्था ही, एक अच्छे इंसान की पहचान है...... ◽◽💖◾◾ 🙏जय श्री हरि 🙏 प्रभात.........

मेरे हाथों में अपना हाथ दे देते.....!!! Hindi love poem

Image
काश मेरे हाथों में तुम अपना हाथ दे देते, सुकून की नींद वाली मुझे एक रात दे देते.......! खो जाता हसीं ख्वाबों की दुनिया में मैं भी, बस और दो कदम बढ़ कर मेरा साथ दे देते.......!         बीत जाती ये ज़िन्दगी बड़ी आसानी से,गर, धड़कनों को मेरी उधार अपनी साँस दे देते........! इश्क़ में जीना और मरना मैं भी सीख जाता, गर मुझे अपने दिल के सारे ज़ज़्बात दे देते........! अपनी मोहब्बत का इज़हार भी मैं कर देता, एक बार जो मेरे हाथों में अपना हाथ दे देते........!!! प्रभात............ तेरा मेरा साथ रहे 👫

दिल के आशियानें में..... Hindi love poem.....

Image
दिल के आशियानें में, तेरी ही तस्वीर लागाई है..........! मैने तो अपनी जिंदगी भी, तेरे ख्‍वाबो से ही सजाई है..........! हर ददँ का अहेसास है मुझे, तुजसे जुदा हो कर...........!        अब तो करीब आजा की,  मेरी आंखें भर आई है...........! गर आवाज हो पायल कि,  तो तेरे कदम ही याद आये...........! यादो के भंवर में भी,  बस तु हि सनम याद आये...........! कोई चीठ्‍ठी जो तेरी आये,  तो बातें खास याद आये...........! अकेलेपन मे जानम तेरा,  मुझको हर अहेसास याद आये...........! है मौसम बहारो का, पर बिन तेरे तनहाई है.............! दिल के आशियानें में..........            दिल की हर धडकन मे,  तेरी हि बाते याद आये.............! हम रोऐ जो कभी तो,  तेरी नशीली आंखें याद आये............! कोई कपड़े सुखाऐ तो,  तेरे बालो का झटकना याद आये............! कभी कभी मुझे तो, तेरा बांहों से सरकना याद आये............! इस जहाँ की नही लगती तू,  मानो परी आसमां से आई है...........! दिल के आशियान...

अनमोल विचार....... Hindi suvichar......

Image
हंसकर जीना, दस्तूर है जिंदगी का.........! एक यही किस्सा, मशहूर है जिंदगी का.........! बीते हुए पल, कभी लौट कर नहीं आता.........! यही सबसे बड़ा, कसूर है जिंदगी का.........! जिंदगी के हर पल को, मुस्कुरा कर बिताओ..........! रोने का टाईम कहां, सिर्फ हंसों मुस्कुराओ.........! चाहे ये दुनिया कहे, तुम्हें पागल या आवारा.........! बस याद रखना की, जिंदगी न मिलेगी दोबारा.........!!! हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो दोस्तों 😊🌹 प्रभात...........

जानती हूं मैं...... Hindi love poem....

Image
जानती हूं मैं के...... तुम मुझे बहुत प्यार करते हो......! जानती हूं मैं के...... तुम्हें हरपल मेरा ही इन्तजार रहता है......! जानती हूं मैं के...... मुझसे बातें करने को तुम भी तडपते हो......! जानती हूं मैं के...... दुनिया की भीड़ में तेरी नजरे बस मुझे ही ढूंढती है......! जानती हूं मैं के...... मुझसे मिलने को तेरा मन भी मचलता है......! जानती हूं मैं के...... मेरे ना आने से चेहरे पे तेरे मायुसी छा जाती हैं......! जानती हूं मैं के...... एक पल में सौ बार मुझे तुम याद करते हो.......! जानती हूं मैं के...... मेरे ना होने से हाल तेरा बेहाल होता है.......! जानती हूं मैं के...... दिन अकेले और रात तन्हा तेरी मेरे बिना गुजरती है.......! जानती हूं मैं के...... मेरे हर अरमान तुम पूरा करते हो.......! इतना सब जानके भी...... दिल मेरा क्युं ना जाने घबराता है........? चाहती हूं इतना कि...... तेरी हर खुशी की वजह मैं बनूं.........! करूं मैं प्यार तुझे इतना की...... तेरे हर ग़म की दवा मैं बनूं..........!!! प्रतिभा............ तेरा मेरा साथ रहे 👫