Posts

अनमोल विचार....... G....M..... Hindi suvichar

Image
मानव कितने भी प्रयत्न कर ले..... अंधेरे में छाया....... बुढ़ापे में काया...... और......            अंत समय मे माया...... किसी का साथ नहीं देती.......                     🌹 कर्म करो तो फल मिलता है....... आज नहीं तो कल मिलता है....... जितना गहरा अधिक हो कुँआ.......          उतना मीठा जल मिलता है...... जीवन के हर कठिन प्रश्न का.......          जीवन से ही हल मिलता है.......                   सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात..........

देखकर सामने तुमको..... Hindi love poem

Image
देखकर सामने तुमको, हम जमाना भूल जाते है......! बस एक तुम याद रहते हो, बाकी सब फसाना भूल जाते है.....! सोचकर आये थे की, थोड़ा नाराज हो जाएंगे......! पर देखकर सामने तुमको, सारी शिकायत भूल जाते हैं......! जब साथ तुम हो तो, हर खुशी और गम सह लेंगे......! जबसे चुना है हमसफर तुमको, किसी और को देखना भूल जाते हैं......! बन गये हो तुम जिन्दगी मेरी, तुमको खोने से अब डरते हैं......! रखे सलामत रब तुम्हें, हर घड़ी यही दुआ हम करते हैं.....!! प्रभात..... तेरा मेरा साथ रहे 👫

सुबह की सुनहरी धूप.......G....M...... Hindi poem

Image
सुबह की सुनहरी धूप, सब को जगाती हैं.......! कर्म से रोशन होगा, तेरा नसीबा.......! यह बात सबको, सिखाती है.......! कल नाकाम हुए, तो क्या हुआ.......! आज‌‌ कोशिश तेरी, जरुर रंग लाएगी.......! सिख ले कुछ तू, बहती नदी से.......! जो पहाड़ों को चीर के, अपना रास्ता बनाती है.......! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात.........

इन आंखों की इनायत हैं....... Hindi love poem

Image
इन आंखों की इनायत हैं, के तू मेरी चाहत है......... खुदा से मैं और क्या मांगू, तू उनकी ही रहमत है........ नूर-ए-आफताब से तो, रोशन है ये ज़हां....... मेरी जिंदगी के अंधेरों का  तू ही रोशन चराग है...... बे-फिकरी में अब तो, गुज़रते है ये दिन........ मेरी पहली और आखिरी, तू ही वो ख्वाहिश है...... दर्द की क्या बिसात के, अब मुझे वो रूलाए....... मेरे हर दर्द की जबसे, तू बन गई राहत है....... यारों लिखने बैठूं तो ये उम्र कम पड़ जाए..... ऐसी मेरी मोहब्बत की अनोखी हर दास्तां है..... प्रभात....... तेरा मेरा साथ रहे 👫

अनमोल विचार। G....m... Hindi suvichar

Image
🌺🙏 आज का सुविचार 🙏🌺 जिंदगी  वक्त के बहाव में है........ यहां हर आदमी तनाव में है........ हमने लगा दी पानी पर तोहमत, यह नहीं देखा कि छेद नाव  में है.......! इन्सान को कभी, अपने वक़्त पर घमन्ड नही करना चाहिए.......! क्योंकि.........? वक़्त तो उन नोटों का भी नहीं हुआ, जो कभी.......... पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे........! ।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:।। सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात........

माँ तेरी याद में. . . . . Hindi mother poem

Image
माँ की थपकीयो ने रात को, मुझे चैन की नींद सुलाया....! सुबह हुई तो माँ ने सर पे, हथ फेर के मुझे जगाया.....! पलकें खुलते ही माँ का वो, मुस्कुराता चेहरा नजर आया.....! चुम के माथे को माँ ने, मुझे बेटा कहे कर बुलाया.....! लिपड के अपनी माँ से, उस पल मैं बडा ही हर्षाया.....! अपनी माँ की सूरत में मानो, मुझे रब ही नजर आया......! गोद में उसकी सर रख कहा, माँ मुझे तू कुछ देर और सोने दे.....! बहने लगे आँखों से आँसू, पर माँ से उसे छुपाता रहा......! टूटना जाये कहीं ये ख्वाब मेरा, बस यही दुआ मैं मांगता रहा......!! माँ तेरी याद में....... प्रभात......

मुझको चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए.........! Hindi bhajan.....

Image
मुझको चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए.........! इस जिन्दगी के वास्ते, कुछ आबदाना चाहिए........! हनुमत चरणों में तुम्हारे  एक ठिकाना चाहिए.........! नित प्रति दिन सेवा करूँ  तेरे चरणों में रह कर.........! चरणों के स्पर्श का प्रभु, कुछ तो बहाना चाहिए........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए........! रुद्र की माला के साथ, नाम लेता रहूं दिन रात.........! बस तुम्हारे नाम का, मुझको तराना चाहिए.........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए..........! ता उम्र दिल में रहेगी, प्रभु सूरत आपकी..........! इस काम का मुझे भी, थोडा मेहनताना चाहिए..........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए..........! दुनिया की चकचोर में, गाफिल न हो जाऊं कही..........! मुझको तुम्हारे प्यार का, रिश्ता पुराना चाहिए..........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए..........! अब जा सकता नहीं, चरणों को तेरे छोड़ के.........! केवल तुम्हारे नाम का, मुझको खजाना चाहिए.........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए............!! ...