कभी हिम्मत न हारो... थोड़ा वक्त तो लगता है....!!! Hindi motivation poem

पानी को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है....!
ढले हुए सूरज को निकालने में वक्त लगता है...!

थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाते रहना,
ज़ंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है...!

कुछ देर रूक कर फिर से चल पड़ना तू,
हर ठोकर के बाद संभलने में वक्त लगता है...!

बिखरेगी वहीं चमक तेरे वजूद से, तू महसूस करना,
टूटे हुए मन को संवारने में थोड़ा वक्त तो लगता है...!

जो तुने कहा कर के दिखाएगा एक दिन, यकिन रखना,
गरजते हुए बादल को भी बरसने में वक्त लगता है...!

आज गम का अंधेरा है तो कल सुख सूर्य भी होगा,
परमात्मा को भी तुझे जानने में थोड़ा वक्त तो लगता है...!!

प्रभात...........

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar