Posts

अनमोल विचार..... Hindi suvichar......

Image
🔘 अपना दर्द सबको न बताएं,       क्योंकि............... 🔘मरहम एकाध के घर में होगा,      पर नमक हर एक घर में होता है..........! 🔘कुछ नहीं मिलता दुनिया में        मेहनत के बगैर..............! 🔘मेरा अपना साया भी मुझे,       धूप में आ कर मिला............! 🔘आईना कब किसी को,       सच बता पाया है............! 🔘जब देखा दायां तो,       बायां ही नजर आया है.............! 🔘ये न पूछना जिंदगी कब खुशी देती है,       क्योंकि................... 🔘शिकायतें तो उन्हें भी होती है,       जिन्हें जिंदगी सबकुछ देती है............! 🔘वहम था की सारा बाग़ अपना है,      पर....................... 🔘तूफ़ान के बाद पता चला की,       सूखे पत्तों पर भी हक हवाओं का है...........!!!      जिंदगी के हर पहलू में,      हंसते मुस्कुराते रहिए..........      क्योंकि.................   ...

जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं.......!!! Happy birthday poem

Image
कुछ खास ही है दिन आज, मेरे प्यार का जन्मदिन है आज....... उमर हो सौ साल की, दिल मांगे दुआ यही...... तू सदा हंसता रहे, तू सदा सलामत रहे...... किस्मत तेरी सितारों सी चमकती रहे, कामयाबी कदम तेरे चूमती रहे...... सौगात खुशीयों की मिलती रहे, अरमान तेरे पूरे होते रहे...... अपनों का सदा तुझे साथ मिले, हर बुरी बलाओं से तू दूर रहे...... दुआओ भरा हाथ सबका तेरे सर पे रहे, तेरी दुनिया सदा जन्नत सी आबाद रहे...... दोनों जहान की रौनक तू बने, तेरा हर ख्वाब पूरा होने रहे...... प्यार करु मैं तुझे इतना की, मेरी उमर तुझे लग जाए........ मुबारक हो तुझे मेरे 'प्रभात' के, हरबार तेरा जन्मदिन मैं मनाती रहुं....... जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं....... हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो तुम...... प्रतिभा......... तेरा मेरा साथ रहे 👫

परख........!!! Hindi suvichar......

Image
👉 परख 👀 ⚫ पुत्र की परख विवाह के बाद....... ⚫ पुत्री की परख उज्ञकी जवानी में...... ⚫ पति की परख पत्नी की बिमारी के समय...... ⚫ पत्नी की परख पति की गरीबी में...... ⚫ मित्र की परख मुसीबत में...... ⚫ भाई की परख लड़ाई में......      ,,,,,,,और,,,,,,, ⚫औलाद की परख बूढ़ापे में होती है.......!!! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात..........

तुझसे ये कहना है......!!! Hindi love poem....

Image
तुझसे दूर रहकर, कैसे मैं जीती हूं.......! तुझसे ये कहना है............!! तेरे बिन अकेले में , खुदको कैसे संभालती हूं.......! तुझसे ये कहना है..............!! बेचैन दिल को रोज, कैसे समझाती हूं........! तुझसे ये कहना है..............!! आंखों को तेरी तसवीर दिखाके, कैसे बहलाती हूं........! तुझसे ये कहना है..............!! तू जल्द ही आएगा ये सोचके, कैसे मुस्कुराती हूं........! तुझसे ये कहना है..............!! तेरी जरुरत को खुदमें, कितना महसूस करती हूं.........! तुझसे ये कहना है...............!! तेरे इन्तजार में मेरे, कैसे दिनरैन कटते है.........! तुझसे ये कहना है...............!! तुजे मैं कितना प्यार करती हूं, तुझसे ये कहना है...............!! हाल-ए-दिल की सारी बातें, तुझसे आज मुझे कहनी है..............!!! तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रतिभा.............

अनमोल विचार........ Hindi suvichar......

Image
कबीर दिन के 12 बजे, अपने आंगन में बैठे काम कर रहे थे..........! एक युवक ने सवाल किया, ‘‘विवाह करना उचित है या नहीं..........?? प्रश्न सुनकर कबीर चुप रहे..........! फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने, अपनी पत्नी को आवाज दे कर कहा............! ‘‘जरा लालटेन जलाकर लाओ’’, पत्नी लालटेन जलाकर ले आई.............! युवक बोला ‘‘महात्मा जी............! आप तो अजूबा हो ही........., और आपकी पत्नी भी खूब अजूबा है............., अरे धूप में बैठे हो तो, यहां लालटेन की क्या जरूरत है...........?? कबीर बोले- बस, यही तुम्हारे सवाल का जवाब है...........! पति-पत्नी में समर्पण हो,   तर्क न हो तो ही विवाह करना उचित है............!!! प्रभात.........

सच्ची बातें........ Hindi suvichar

Image
अगर कभी आप किसी वृद्धा आश्रम में जाएं, तो उन बूढ़े मां-बाप से पूछना की, आपका बेटा क्या करता है........?? तो आपको जवाब यही मिलेगा की....... मेरा बेटा डॉक्टर है....... मेरा इंजीनियर है....... मेरा शिक्षक है....... मेरा वकील है...... मेरा व्यापारी है...... एक भी बूढ़े मां-बाप ये नहीं कहेंगे की, मेरा बेटा अनपढ़ किसान है....... क्योंकि........ अनपढ़ किसान के मां-बाप कभी, किसी वृद्धा आश्रम में जाते ही नहीं......... आप मानोगे नहीं पर यही सच है......... जिन मां-बाप ने पढ़ा लिखा कर, इतना काबिल बनाया......... उन्हीं मां-बाप की कद्र करना ही, भूल जाते है आज के काबिल बेटे........ प्रभात........

अनमोल विचार.......G.....M....... Hindi suvichar

Image
परखना मत,  परखने में कोई अपना नहीं रहता.........! किसी भी आईने में, देर तक चेहरा नहीं रहता..........! बड़े लोगों से मिलने में, हमेशा फासला रखना..........! जहां दरिया समन्दर से मिला, दरिया नहीं रहता..........! तुम्हारा शहर तो, बिलकुल नये अंदाज वाला है..........! हमारे शहर में भी अब, कोई हमसा नहीं रहता...........! मोहब्बत एक खुशबू है, हमेशा साथ चलती है............! कोई इंसान तनहाई में भी, तन्हा नहीं रहता...........! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात............