Posts

प्यार की भाषा,........ G.....M...... Hindi suvichar

Image
प्यार की भाषा, बहुत अजीब है....... क्या तेरी क्या मेरी, आज सबकी यही तकदीर है.......! हजारों खुशियों के बीच भी, गम की खींची एक लकीर है........! वो इंसान ही क्या इंसान, जिसके मन में भेदभाव हो.........! जो बांटता दुनिया को प्यार, सबसे बड़ा बही फ़कीर होता है........! ये कैसा खेल है दुनिया का, समझ न पाया कोई भी........? कहने को बहुत है अपने पर, कोई एक ही दिल के बहुत करीब होता है........! मै कह न पाया जो लब्जों में, उसे कोई समझ गया ख़ामोशी से.........! मानों या ना मानो दोस्तों पर, दुनिया में प्यार की भाषा बहुत अजीब है.........!! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात.........

तुम्हारे पास आता हूँ तो...... Hindi love poem......

Image
तुम्हारे पास आता हूँ तो, मेरी सांसें भींग जाती है.........! मुहब्बत इतनी मिलती है की, मेरी आँखें भींग जाती है........! तबस्सुम इत्र जैसा है, और हंसी बरसात जैसी.........! तू जब बात करती है तो, सारी बातें भींग जाती है........! तुम्हारी याद से दिल में, उजाला होने लगता है.........! तुम्हें जब मैं गुनगुनाता हूँ तो, मेरी सांसें भींग जाती है ज़मीं की गोद भरती है तो, क़ुदरत भी चहकती है.........! नए पत्तों की आमद से ही, दरखतों की शाख़ें भींग जाती है........! तेरे अहसास की ख़शबू, हमेशा ताजा मुझमें रहती है.........! तेरी रहमत की बारिश से, मेरी मुरादें भींग जाती है..........!! तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रभात.......

हम खुद को भुल जाते हैं.........! Hindi love poem......

Image
नजर जब तुमसे मीलती हैं.........! तब हम खुद को भुल जाते हैं.........! बस दिलमे धडकन धडकती है, पर हम खुद को भुल जाते हैं.........! तुमसे मीलने से पहेले, हम बहोत सजते सँवते हैं.........! पर जब तुम सँवरती हो तो, तब हम खुदको भुल जाते हैं.........! हम अकसर यही कहेते है की, जाना हम तुमसे बहोत प्यार करते हैं.........! पर जब तुम कहेती हो तो, तब हम दुनिया भुल जाते हैं..........!!        तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रभात......... 

ए मेरी सोना......((👸)) तेरी अदा में आज क्या लिखूं........!! Hindi love poem

Image
ए मेरी सोना......((👸)) तेरी अदा में आज क्या लिखूं........!! जब भी तुम्हे देखा, दिल ने कहा कुछ लिखूं......! तेरी खूबसूरती  लिखूं , कि तेरी हर अदा लिखूं........! तेरी आँखों की उठती, पलकों से निखरी सुबह लिखूं.......! या तेरी झुकती पलकों में, छुपी हुई कोई शाम लिखूं.......! तेरी रेशम सी लहराती, जुल्फों से बरसती घटा लिखूं........! या तेरी खामोश जुल्फों से, उतरी ठंडी छांव लिखूं.......! महफ़िलो में तेरे हुस्न से, बनायीं हुई कोई गजल लिखूं.......! तन्हाई में कोरे कागज पर, ए मेरी जान तेरा नाम लिखूं.......!! तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रभात.......

अनमोल विचार....G...M.... Hindi suvichar.....

Image
सपने जो अच्छे सुनहले हों, उन्हें दिल से लगा लीजिये...........! 🍃🌺🍃 बुरे स्वप्न को एक स्वपन ही, समझकर भुला दीजिये...........!            🍃🌺🍃 जिनका ख्याल आये उन्हें, अपने दिल में बसा लीजिये..........! 🍃🌺🍃 सवाल जो भी हों उन्हें, जल्द से जल्द सुलझा लीजिये..........!           🍃🌺🍃 कोई ख्याल जो गुदगुदा जाये तो, दिल खोल ठहाके लगा लीजिये..........! 🍃🌺🍃 समय कही रेत सा फिसल ना जाये, समय पर ही हर कार्य निपटा लीजिये........!!             🍃🌺🍃 सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात........

जी करता है.......!! Hindi love poem

Image
जी करता है....... जी करता है........ तेरे लिए कभी सावन से, मांगकर बहार लाऊं.........! तो कभी रात में नाचती परियों का, चुरा कर निखार लाऊं........! तेरा मासूम चेहरा,नादान आँखें, जिन्हें देख जी करता है.........! कभी जाऊं और खुद से मांगकर, तेरे लिए  दुआएं हजार लाऊं........! इस मखमली सी रात में, ये टिमटिमाते तारे कह रहे है इशारों में.......! इन सितारों से बना तेरे लिए, एक खुबसूरत सा हार लाऊं........! तू जो देख ले बस एक नजर, कभी मेरी तरफ भी प्यार से.........! खुद को गिरवी रख मै,   तेरे लिए जिन्दगी की खुशियां तमाम लाऊं........!! तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रभात........

पुछती है वो पगली......?? Hindi love poem..

Image
((👸))👉पुछती है वो पगली......?? सुनो तुम्हें मुझसे, इतनी चाहत क्यूं है........?? मैंने कहा एक तमन्ना हैं, तुम्हें पाने की..........! वो कहती है......... हर वक्त उदास क्यों रहते हो.........?? मैनें कहा कोशिश है, तुम्हें हर खुशी दिने की.........! वो कहती है.......... हर वक्त सोचते क्यों रहते हो........?? मैनें कहा आदत हो गई है तुम्हें ख्यालों में अपना बनाने की.........! वो कहती है........... मैं न मिली तो..........?? मैनें कहा तो तम्मना है ये जिन्दगी मिटाने की..........! वो कहती है.......... तुम्हें क्या मिलेगा मर कर..........?? मैनें कहा एक उम्मीद की अगले जन्म में तुम्हें पा लेने की.........!! तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रभात..........