कितनी अजीब है ये दुनिया और इस दुनिया के लोग.....!!! Hindi suvichar

चूहा अगर पत्थर का होतो,
उसे सब पुजते हैं...........

मगर जिंदा हो तो,
उसे मारे बग़ैर चैन नहीं लेते ‌हैं......

सांप अगर पत्थर का हो तो,
उसे सब पुजते हैं..............

मगर जिंदा दिख जाए तो,
उसी वक्त मार देते हैं..........

मां अगर पत्थर की हो तो,
उसकी सभी पुजा करते हैं.......

मगर मां जिंदा होतो,
उसकी किमत नहीं समझते हैं.........

बस यही समझ नहीं आता,
जिंदगी से इतनी नफ़रत क्यों,
और पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों.....??

जिस तरह लोग मुर्दा इंसान को,
कांधा देना पुण्य समझते हैं...........

काश उसी तरह जिंदा इंसानों को,
कांधा देना पुण्य समझने लगे तो,
जिंदगी कितनी आसान लगने लगेगी,
जरा सोच के देखिएगा.............. 🙏

प्रभात.............

Comments

  1. सही कहा तुमने

    रिश्ते निभाना जो जान गया
    वो दुनिया में रहना सीख गया

    माँ की याद अा गई.. 😔

    बहुत बढिया सुविचार है
    शुभ रात्रि प्रिय.. प्रभात

    Good night sd tc drrr
    GBU.. Mere... P dv...😘🌹
    TMSR... 💞👫

    ReplyDelete
  2. Very good words. You have indicated the way we in fact behave in the real life, which is not understood at the time we are doing that wrong. May God bless all with your idea of living . Good luck.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem