Posts

Showing posts from March 9, 2018

क्या क्या देखूं साँवरे,, G...m. Hindi poem

Image
क्या क्या देखूं साँवरे,, ये कुंडल या ये घुंघराले बाल ये नैन कज़रारे या नैनो की धार,, होठों की लाली,,या कातिल मुस्कान,, ये मधुर बाँसुरी या,मीठी तान, ये सुन्दर नूपुर या टेड़ी चाल,, ये पीला पिताम्भर या मुकुट विशाल,, ये चमकता मोर पंख,या तेरा प्यार अपार,, मुझसे तो तुमारा रूप का वर्णन भीनही किया जा रहा।। कहाँ से लाऊँ शब्द ,,जो तुझे दे शब्दों में उतार,, तेरी छवि निराली ,,मेरे सरताज,, 🌹🚩 जय श्री राधे कृष्णा🚩🌹 सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभ

वो मेरी जान जो मेरे दिल में बसती है.. Hindi love poem

Image
साथ लड़ा करती है, साथ हंसा करती है... वो लड़की जो मेरे दिल में बसा करती है... अजीब पागल है अव्वल दर्जे की... जुबान से ना और दिल से हां कहा करती है... रूठ जाउं तो वो खुश हो जाये... फिर प्यार से मुझे मनाया करती है... रोग दिल का लगा बैठी है मेरी ही तरह.... मेरे आगोश में मरने की दुवा करती है.... बहुत शर्माती है, मेरी वो पागली... हर पल मुझे सताया करती है... सितारों की तरह है चमक उसमें.... रोसनी मुझपे बरसाया करती है.... फूल सी सुन्दरता है उसमे.... कलियों की तरह मुस्कुराया करती है.... चांद भी छुप जाए देख उस हसीन को... अपनी अदा से जब वो शरमाया करती है... वो मेरी जान जो मेरे दिल में बसती है.. प्रभात....... तेरा मेरा साथ रहे 👫

शराब की हर एक घूंट में....….!! Hindi drank poem

Image
शराब की हर एक घूंट में, अपनी जिंदगी को पी रहा हूं...... अपने ही हाथों यारों मैं, अपना संसार उजाड़ रहा हूं..... कभी मिलती थी जो, इज्ज़त मुझे अपनों से..... आज मैं उनकी ही, नज़रों से गीर रहा हूं...... बनाया था जो आसियां, तिनका तिनका जोड़ के..... उसे ही आज मैं, अपने हाथों उजाड़ रहा हूं..... जिसे मैं लाया था, अपनी अर्धांगिनी बना के.... उसे ही आज मैं, ख़ून के आंसू रुला रहा हूं.... सात फेरों के सात वचन, निभानें का जो वादा किया.... उन सारे वादों को, मैं आज तोड़ रहा हूं.... कभी चहक उठते थे बच्चे, मेरे घर आने पर‌..... आब घर आते ही, उनके चेहरे पर डर देख रहा हूं..... कभी खुशियों से रोशन था,  मेरा भी घर-बार यारों..... आज एक खुशी के लिए तरसता, मेरा परिवार देख रहा हूं..... शराब की हर एक घूंट में, अपनी जिंदगी को पी रहा हूं...... अपने ही हाथों मैं यारों, अपना संसार उजाड़ रहा हूं..... प्रभात.......