हम ने क्या खोया और आज क्या पाया है.....!!! Hindi suvichar

जब घड़ी एक आध के पास होती थी,
तब समय सबके पास होता था,

बोलचाल में हिंदी का प्रयोग भी होता था,
और अंग्रेज़ी तो पीने के बाद ही बोली जाती थी,

सायकिल होती थी,
जो चार रोटी में चालीस की एवरेज देती थी,

चिठ्ठी पत्री का जमाना था,
पत्री में व्याकरण की अशुद्धि होती थी,
पर आचरण शुद्ध हुआ करता था,

शादी में घर की औरतें ख़ाना बनाती थी,
और बाहर की औरतें नाचती थी,
अब बाहर की औरतें खाना बनाती है,
और घर की औरतें नाचती हैं,

गांव के चौबारों पर पहले,
बड़े बुढों की बैठक होती थी,
अब चार दिवारो में कुछ सहमे हुए,
तो कुछ की वृद्धाश्रम में जिंदगी गुज़रती है....!!!

कभी सोचना बीते जमाने को याद कर के,
हम ने क्या खोया और आज क्या पाया है.....!!!

प्रभात...........

Comments

  1. Sach hi to he
    Aaj kal rishte bikhrne lage he

    Rishto Me sachai nhi
    Rishto Me a66ai nhi
    Rishto Me mithash nhi
    To rishta hi nhi

    Ek hi rishta sacha
    Sache pyar se sacha rishta

    Bahut khubsurat rachna he
    Suprrrrrr drrrrrr p... dv 🌹

    Good morning jn😘💞👫
    Hv smily day 😊😊😊😊😊😊

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem