बेटी बोझ नहीं है ये दुनिया को बताओ न पापा.....!!! Hindi daughter poem

सुबह की सैर पर मुझे,
अपने साथ ले चलो न पापा...

चलते चलते मैं थक गई हूं 
मुझे गोदी में उठा लो न पापा...

रात के अंधेरे से मुझे डर लगता है,
अपने सीने से लगा लो न पापा...

मम्मा तो सो गई है,
आप ही थपकियां देकर मुझे सुलाओ न पापा...

स्कूल तो पूरी हो गई है,
अब काॅलेज भी जाने दो न पापा...

पाल पोस कर अपने बड़ा किया है,
अब खुद से तो जुदा मत करो न पापा...

डोली में जब बिठा ही दिया है,
अब आंसू तो मत बहाओ न पापा...

आपकी मुस्कान अच्छी है,
एक बार मुस्कुराओ न पापा...

आपने मेरी हर बात मानी है,
बस एक बात और मान जाओ न पापा...!

इस धरती पर बोझ नहीं है बेटी,
ये बात दुनिया को बताओ न पापा....!!!

प्रभात.........

Comments

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....