मेरी मोहब्बत से कल, पहली मुलाकात होगी.........! Hindi love poem

मेरी मोहब्बत से कल,
पहली मुलाकात होगी.........!

ना जाने फिर कैसे,
इबारत की शुरुआत होगी.........!
🌟💖🌟

वक्त गुजरता ही नहीं,
घड़ी जैसे रूक सी गई.........!

लगे ऐसा की सदियों सी,
लम्बी मेरी रात होगी.........!
🌟💖🌟

कुछ ना सुझे की,
क्या मैं उपहार ले जाऊं.........!

उसके काबिल न,
कोई मेरी सौगात होगी........!
🌟💖🌟

दीदार-ए-हुस्न उसका,
अबतक जो देखा तस्वीर में........!

इन निगाहों के सामने,
कल मेरी बे-नजीर होगी.........!
🌟💖🌟

बे-कस सी जो,
गुजर रही थी मेरी जिंदगी.........!

उसके आने से,
बे-इख्तियारी ना मेरी जात होगी.........!
🌟💖🌟

लिख दूं कोई कलाम,
उसके हिजाब पर की.........!

उसके जैसी न कोई,
पूरे इस जहांन में होगी.........!
🌟💖🌟

फलक से उतरेगी,
चाँद, सितारों, की बारात.........!

मेरी बाहों सिमटी, 
जब मेरी जान होगी.........!
🌟💖🌟

मेरी मोहब्बत से कल,
पहली मुलाकात होगी.........!!!

©=©=©=©=©=©=©=©=©=©=©=©=©
इबारत =बोली 
बे-नजीर =अनुपम, जिसकी तुलना मे कोई ना हो, 
बे-कस =अकेला 
बे-इख्तियारी =असहाय 
हिजाब =शर्म, लज्जा 
कलाम =रचना 
फ़लक =आसमान 
©=©=©=©=©=©=©=®=©=©=©=©=©

प्रभात........💖
तेरा मेरा साथ रहे 👫

Comments

Popular posts from this blog

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....